Holi is one of the important festivals of India. There are so many important rituals to do during the festival, especially during the night of Holika Dahan. In the above video, we discussed the important rituals and astro remedies to follow up for removing negative energy from home during Holika dahan. Watch the video to know more.
होलिका दहन को हिन्दू धर्म में महारात्रि की नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है की इस रात को किए गए उपाय और टोटके सफल होते हैं। साथ ही शुभ काम करने से बहुत ही जल्दी शुभ फल प्राप्त होते हैं। इस साल गुरुवार, 1 मार्च को होलिका दहन होगा और 2 मार्च को होली खेली जाएगी। आइये जाने कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हे करके आप अपने जीवन में चल रही नकारात्मकता को दूर कर जीवन को आसान बना सकते हैं.